ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भ्रामक दावा करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है। राव आईएएस स्टडी सर्किल व चहल अकादमी पर 1-1 लाख जुर्माना भी किया गया है। शिकायत मिलने पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है। केंद्र सरकार यूपीएससी की तैयारी कराने वाले उन कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कस रही है जो अपने लाभ के लिए भ्रम फैला रहे हैं, अभ्यर्थियों को बरगला रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, खान स्टडी ग्रुप को नोटिस दिया गया है।
इनके अलावा एपीटीआई प्लस, एनलॉग आईएएस, शंकर आईएएस, श्रीराम आईएएस, बायजूस आईएएस, अनअकैडमी नेक्सट आईएएस दृष्टि आईएएस, विजन आईएएस, आईएएस बाबा, योजना आईएएस, प्लूटस आईएएस, एएलएस आईएएस को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन संस्थानों पर टॉपर्स की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल का आरोप