ब्लिट्ज ब्यूरो
माले। मालदीव में दक्षिण गालोल्हू निर्वाचन क्षेत्र के संसद सदस्य मीकैल नसीम ने उम्मीद जताई कि उनके देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली और माले के महत्व को स्वीकार करेंगे व भारत-मालदीव के पुराने रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश भी करेंगे। सांसद नसीम ने कहा, चीन के बजाय भारत ही मालदीव का मददगार हो सकता है। मुइज्जू को एहसास हो गया है कि उनकी विदेश नीति काम नहीं कर रही है। उन्हें चीन व मध्य पूर्व से मदद लेना मुश्किल पड़ा है।


















