ब्लिट्ज ब्यूरो
कोटा। प्रदेश के घुमंतू जाति के लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले और अपनी रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों बहनों से राखी बंधवाते हुए बड़ी खुशखबरी दी। मंत्री ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रदेश में घुमंतू जाति के परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टा देने का अभियान शुरू होगा। सरकार इस अभियान के शुरू होने से पहले सर्वे करवाएगी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना में मकान बनाने के लिए भी पैसे दिलवाए जायेंगे।
– पीएम योजना में मकान बनाने को मदद भी मिलेगी
माताओं-बहनों का सम्मान हमारा दायित्व
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हम अपनी बहनों का सदैव ध्यान रखेंगे, उनका सम्मान करेंगे। मैं वचन देता हूं कि क्षेत्र की माताओं और बहनों का सम्मान मेरी उच्च प्राथमिकता रहेगा। मंत्री बोले मैं संतुष्ट हूं, क्षेत्र की जो मांगें थीं, उनकी घोषणाएं हो चुकीं।
रामगंजमंडी में उप जिला अस्पताल, चेचट में कॉलेज,रिंग रोड सहित तमाम घोषणाएं जो बजट में की गई, उन सबको धरातल पर लाने तैयारियां शुरू कर दी है। चेचट के संस्कृत कॉलेज और नए कॉलेज के लिए 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।