ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को लैटर लिखकर ‘लाइफ एंड मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम’ पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को हटाने की मांग की है। लैटर में गडकरी ने लिखा कि उनसे नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने इसके लिए आग्रह किया है।
उन्होंने लिखा कि मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स से उन परिवारों के सपनों पर असर पड़ेगा जो अपनों के लिए सुरक्षा चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र में गडकरी ने लिखा कि यह जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के समान है।