ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एनटीए द्वारा कराए गए यूजीसी नेट एग्जाम 2024 को रद कर दिया गया है। अब नए सिरे से एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को जल्द ही जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि प्राथमिक रूप से गड़बड़ी के संकेत मिलने पर परीक्षा को रद करने का फैसला किया गया है। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर करीब नौ लाख अभ्यर्थियों ने दी थी।
गौरतलब है कि मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (नीट) रिजल्ट का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून, 2024 को देश के भिन्न शहरों में दो चरणों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। अगले ही दिन यूजीसी को परीक्षा के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट मिले। इन जानकारियों से प्रथम दृष्टया संकेत मिला कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया होगा।