ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्टि्रयल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक नई भर्ती आ गई है। हाल ही में सीआईएसएफ ने कांस्टेबल और फायर के 1100 से अधिक पदों पर वेकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी। इस भर्ती में उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की भी आखिरी तारीख यही है।
यह भर्ती यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य सभी राज्यों के लिए निकाली गई हैं। कैटेगिरी वाइज पदों की संख्या की डिटेल्स देख सकते हैं।
श्रेणी कांस्टेबल/फायर की वेकेंसी
अनारक्षित वर्ग 466
ओबीसी 236
ईडब्ल्यूएस 114
अनुसूचित जाति 153
अनुसूचित जनजाति 161
कुल 1130
शैक्षिक योग्यता : सीआईएसएफ सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय से 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें केवल पुरुष ही आवेदन करने के योग्य हैं। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।