ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुशरीफ ने विधानसभा को बताया कि दक्षिण मुंबई के गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल में सत्र 2024-25 से एक नया राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया मेडिकल कॉलेज जीटी, कामा और एल्बलेस अस्पतालों से संबद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। मेडिकल कॉलेज 50 विद्यार्थियों के साथ शुरू होगा और बाद में धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
अजित पवार की घोषणा
वित्त मंत्री अजित पवार ने घोषणा की कि राज्य की योजना 18 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की है। उन्होंने ये भी कहा कि रायगढ़ में एक यूनानी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा जबकि बुलढाणा जिले में एक आयुर्वेद कॉलेज बनाया जाएगा।
– योजना 18 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की
दो अन्य कालेजों को भी मंजूरी
राज्य सरकार ने अलग-अलग सरकारी प्रस्तावों (जीआर) में हिंगोली और जालना में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता वाले दो नए मेडिकल कॉलेजों को भी मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि राज्य ने अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इन मेडिकल कॉलेजों को अभी भी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से मंजूरी का इंतजार है। हालांकि, छात्रों और अभिभावकों को उम्मीद है कि ये मेडिकल संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से काम करना शुरू कर देंगे।
निजी इमारत पट्टे पर ली जाएगी
इस सप्ताह जीआर जारी करते हुए राज्य ने बताया कि चूंकि कॉलेज की इमारतों के निर्माण में समय लगेगा, इसलिए सरकार तैयार निजी इमारत को पट्टे पर लेगी। रायगढ़ के म्हसला तालुका में एक सरकारी यूनानी कॉलेज और बुलढाणा जिले में एक नए सरकारी आयुर्वेद कॉलेज को छोड़कर, सभी नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा फरवरी में अंतरिम बजट में कर दी गई थी। इन दो नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा अभी की गई।