ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा कर खिताब जीत लिया। दिल्ली की टीम नेें लड़ाई लड़ी लेकिन नैटली सिवर की शानदार पारी ने उसे जीत हासिल नहीं करने दी। सिवर ने नाबाद 60 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका अच्छा साथ दिया और 37 रन बनाए। दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने 132 रनों का लक्ष्य तीन गेंद पहले हासिल कर लिया।
सिवर ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ एलिमिनेटर राउंड में शानदार 72 रन ठोंके थे। नाकआउट राउंड में उन्हें कोई आउट ही नहीं पाया। मुंबई की जीत तो 19 वें ओवर में ही पक्क ी हो गई थी जब उसके बल्लेबाजों ने दिल्ली की गेंदबाजी की धार कुंद करते हुए 16 रन ठोंक डाले थे। मुंबई की टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ छह करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली। उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले।