ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दुनियाभर के धाकड़ क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं और करोड़ों कमाकर स्वदेश लौटते हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में ऐसा भी देखने को मिला है कि कई भारतीय क्रिकेटर, जिन्हें आईपीएल और भारतीय क्रिकेट में उनकी उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, अमेरिका में खेलने पहुंच गए। उन्हीं में से एक हैं चंडीगढ़ के जसकरन मल्होत्रा। आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में शुरू हुई मेजर क्रिकेट लीग में जसकरन का एक सपना जरूर पूरा होने जा रहा है। दरअसल, जसकरन आईपीएल में शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की ही तरह एक फ्रेंचाइजी अमेरिका लीग में लॉस एंजेलिस नाइटराइडर्स नाम से भी है। इस टीम ने जसकरन को 60 हजार डॉलर में खरीदा है। लगभग 50 लाख के साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे विकेटकीपर बन गए हैं।