पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां आयोजित समारोह में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में एनसीपी चीफ शरद पवार बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। मंच पर पीएम मोदी के एक तरफ शरद पवार, तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे थे।
पीएम मोदी ने कहा, लोकमान्य तिलक सम्मान पाना सौभाग्य की बात है। आज मैंने दगड़ूशेठ मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अविस्मरणीय है। जो संस्थान सीधे तौर पर तिलक जी से जुड़ा हो, उससे लोकमान्य तिलक सम्मान पाना सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, अवॉर्ड के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है, वह नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देने का मैंने फैसला लिया है।
लोकमान्य तिलक भारत के स्वतंत्रता इतिहास के माथे के तिलक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं। लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है। यह पुरस्कार 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।