ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता के 71वें संस्करण का दिल्ली में 18 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत 20 फरवरी को नयी दिल्ली में भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के ‘द ओपनिग सेरेमनी’ और ‘इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला’ के साथ होगी।
‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नौ मार्च को ‘ग्रैंड फिनाले’ के साथ संपन्न होगी और इसे दुनिया भर में देखा जा सकेगा। यह प्रतियोगिता यहां भारत मंडपम सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी और दुनिया भर की 120 प्रतियोगी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और इससे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के संबंध में घोषणा यहां संवाददाता सम्मेलन में की गई जिसमें वर्तमान मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का शामिल थीं।



















