ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। यह निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले का किसान विरोध कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
टमाटर के बाद अब देशभर की मंडियों में प्याज के रेट में भारी इजाफा देखा जा रहा है। कई मंडियों में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो के पार चली गई। प्याज की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि केंद्र सरकार ने 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का फैसला किया है। इस हिसाब से प्रति किलो प्याज की खरीद पर केंद्र सरकार किसानों को 24 रुपये देगी। सरकार का मानना है कि इससे किसानों बड़ी राहत मिलेगी।