ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एनएमआर) पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिलकर यह पोर्टल तैयार किया है। ये भारत में सभी एलोपैथिक (एमबीबीएस) पंजीकृत डॉक्टरों के लिए एक व्यापक और महत्वपूर्ण डेटाबेस होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है। यह तभी हो सकता है जब हेल्थ इकोसिस्टम भी डिजिटल रूप से मजबूत हो।
जेपी नड्डा ने लॉन्च किया पोर्टल
जेपी नड्डा ने कहा कि नेशनल हेल्थ रजिस्टर इस दिशा में एक बहुप्रतीक्षित कदम है, जो डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और भारत के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया में निरंतर सुधार के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर को अपग्रेड किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव भी मौजूद थे। नेशनल मेडिकल रजिस्टर एनएमसी एक्ट 2019 की धारा 31 के तहत जरूरी है।
एनएमआर से क्या होगा फायदा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि अभी तक ऐसे व्यापक डेटा कमी थी। देश में कुल डॉक्टरों की संख्या, देश छोड़ने वालों, प्रैक्टिस करने का लाइसेंस खोने वालों या जान गंवाने वाले डॉक्टरों की संख्या और विवरण जैसे पहलुओं की अब विस्तृत और समग्र तस्वीर पेश हो सकेगी। एनएमआर के लॉन्च होने से 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के डेटा का प्रावधान सुनिश्चित होगा। एनएमआर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स का पूरा विवरण होगा। देश के सभी डॉक्टरों को यूनीक आईडी मिलेगी। ‘वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन’ की तर्ज पर नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एनएमआर) को लागू किया गया है।