ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों की लॉन्चिंग में तेजी आई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों को पहली बार वंदे भारत की सौगात मिली है। विभिन्न नए रूटों पर यात्री वंदे भारत का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल जून महीने के आखिरी तक चार से पांच वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च होंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार पुरी-हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी, पटना-रांची व गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत की शुरुआत होगी।
ट्रायल रन के दौरान हावड़ा-पुरी रूट की वंदे भारत ट्रेन ने खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जयपुर- क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्द पर स्टॉपेज लिया। यहां ट्रेन दो मिनट तक रुकी। बता दें कि पिछले महीने ही पीएम मोदी ने कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है।
मध्य प्रदेश से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई, जबकि राजस्थान और केरल को भी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली। इस ट्रेन के जरिए न सिर्फ यात्रियों के समय में बचत हो रही है, बल्कि उन्हें कम रुपये में ही हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं। आने वाले समय में कई नए रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें दिखाई दे सकती हैं।