पटना। पटना में भाजपा नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला अब लोकसभा स्पीकर तक पहुंच गया है। स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में पटना के डीएम और एसएसपी को 30 अगस्त को दिल्ली तलब किया है। लाठीचार्ज में घायल भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसकी शिकायत की थी।
दो शीर्ष अफसरों को दिल्ली बुलाए जाने के बाद बिहार में सियासत भी तेज हो चली है। जदयू ने इसे नाटक बताया है तो भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए एक है। चाहे वो डीएम हो या एसएसपी। सबके लिए कानून बना हुआ है और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई होगी। 13 जुलाई को भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। ये शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। इसके बाद लैंड फॉर जॉब्स केस में चार्जशीट में नाम आने के बाद तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने निकले थे।



















