ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में गर्मियों के दौरान शीर्ष अदालत और उच्च न्यायालयों में वकीलों को काले कोट और गाउन पहनने से छूट देने का निर्देशदेने की मांग की गई है।
यह याचिका अधिवक्ता शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दायर की गई है। इसमें प्रत्येक राज्य की बार काउंसिल को गर्मी के प्रमुख महीनों को निर्धारित करने का निर्देश देने की भी मांग की गई। ऐसा इसलिए, ताकि उन महीनों में काले कोट और गाउन पहनने से छूट दी जा सके। याचिका में बार काउंसिलों को अपने नियम में संशोधन करने की मांग की गई है। साथ ही यह तय करने के निर्देश देने की अपील की गई कि उस समयावधि की जानकारी दी जाए, जब काले कोट और गाउन पहनने से छूट दी जाएगी।
पारंपरिक ड्रेस कोड
याचिका में अनुरोध किया गया है कि चरम गर्मी के दौरान राज्यों में वकीलों को पारंपरिक ड्रेस कोड में ढील देने पर विचार किया जाए।
इससे बढ़ती गर्मी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। याचिका में आगे कहा गया कि भीषण गर्मी के दौरान कोट पहनने से वकीलों का एक अदालत से दूसरी अदालत में जाना मुश्किल हो जाता है।