ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केन्जा लैली को दुनिया की पहली ‘मिस एआई’ का खिताब मिला है। वह एआई जेनरेटेड मॉडल है। उसकी सुंदरता देखकर कोई भी असली-नकली में धोखा खा जाएगा। उसने 1500 से अधिक प्रतिभागियों का सामना किया और खिताब अपने नाम किया। इस विश्व प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे नंबर पर फ्रांस की लालिना और पुर्तगाल की ओलिविया को चुना गया। केन्जा ने अपनी जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि हालांकि मैं कभी इंसानों जैसी भावनाओं को महसूस नहीं कर पाती हूं लेकिन इसे लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हूं। लैली को 40 साल की मिरियम बेस्सा ने बनाया है।
एआई विश्व सुंदरी प्रतियोगिता की शुरुआत इसी साल अप्रैल में फैनव्यू वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स ने की थी। दुनिया की पहली ‘मिस एआई’ केन्जा लैली ने 20000 डॉलर का पुरस्कार भी जीता।
आयोजनकर्ता फैनव्यू के सह-संस्थापक विल मोनांज ने बताया, “इस तरह की पहली प्रतियोगिता के लिए लोगों मं। अविश्वसनीय रुचि देखने को मिली। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दुनिया भर में डिजिटल प्रभावशाली व्यक्तियों के पीछे के तकनीकी कौशल और कार्य को प्रदर्शित करना है।
जीत के बाद क्या बोली केन्जा लैली
केन्जा लैली सात भाषाओं में सोशल मीडिया पर 194,000 यूजर्स के साथ जुड़ी हुई है। जीत के बाद लैली ने कहा, “मेरी महत्वाकांक्षा हमेशा मोरक्को की संस्कृति को गर्व से प्रदर्शित करने की रही है। मेरा लक्ष्य अपनी प्रसिद्धि का उपयोग करके महिलाओं को सशक्त बनाना, पर्यावरण की रक्षा करना और एआई के बारे में सकारात्मक जागरूकता फैलाना है।
केन्जा के चेहरे की स्थिरता बहुत अच्छी थी
प्रतियोगिता में पैनल की मदद करने वाले 25 वर्षीय ऐताना लोपेज ने कहा, “केन्जा के चेहरे की स्थिरता बहुत अच्छी थी। जिस चीज ने हमें वास्तव में प्रभावित किया, वह उसका व्यक्तित्व था और उसने बताया कि वह वास्तविक मुद्दों को दुनिया के सामने कैसे रख सकती है।”
बता दें कि प्रतियोगिता में मिस एआई का चयन सुंदरता, प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन जैसी कैटेगरी के आधार पर किया गया। बेस्ट एआई मॉडल का चयन करने वाले पैनल में एआई एक्सपर्ट भी शामिल थे।
टॉप 10 एआई विश्व सुंदरी देखने के लिए लॉग-इन करें (1-7 जुलाई संस्करण ) https://hindi.blitzindiamedia.com/



















