ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। जस्टिस (सेवानिवृत्त) खानविलकर (66) ने 13 मई 2016 से 29 जुलाई 2022 तक शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में काम किया।
सेवानिवृत्त न्यायाधीश को गत माह ही लोकपाल के अध्यक्ष रूप में नियुक्त किया गया। यह पद 27 मई 2022 को पिनाकी चंद्र घोष की सेवानिवृत्ति के बाद से तकरीबन दो साल से रिक्त था। यह न्यायमूर्ति खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ थी जिसे पीएमएलए (धन शोधन अधिनियम के प्रावधान) के कड़े प्रावधानों की पुष्टि के लिए जाना जाता है।