ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित जी20 के सभी नेताओं के लिए नई दिल्ली और एनसीआर में 35 होटल्स बुक किए गए हैं। सूत्रों ने बताया है कि 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए विभिन्न मिशनों और विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उनके रुकने के लिए होटल नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा का विषय होगा।
जी20 वेबसाइट के अनुसार नई दिल्ली में 18वां जी20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाजों के बीच पूरे वर्ष आयोजित सभी जी20 प्रक्रियाओं और बैठकों का समापन होगा। वहीं, शिखर सम्मेलन के समापन पर जी20 नेताओं की घोषणा को शेयर किया जाएगा जिसमें संबंधित मंत्रिस्तरीय और कार्य समूह की बैठकों के दौरान चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई। सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य में रहेंगे। टॉप फाइव स्टार होटल यानी ताज महल, ताज पैलेस, मौर्य शेरेटन, ली मेरिडियन, शांगरी-ला, इंपीरियल, ओबेरॉय और लीला, दुनिया के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ताज पैलेस में रुकने की संभावना है।
कुछ मिशनों के पास कुछ शीर्ष होटलों के लिए स्थायी सुरक्षा अनुमति है और उन्होंने बहुत पहले ही अपने स्थान बुक कर लिए हैं। सभी गणमान्य व्यक्ति एक बड़े दल के साथ आएंगे, जिसमें उनके निजी कार्यालय, विदेश कार्यालय के शीर्ष अधिकारी, मंत्री और सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान सुचारू प्रवास और आवाजाही के लिए सभी मिशन पहले से ही विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।
वहीं, ताज मान सिंह संयुक्त अरब अमीरात के गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेगा। सऊदी के गणमान्य व्यक्ति लीला में रहेंगे और ली मेरिडियन विभिन्न संगठनों की मेजबानी करेगा। इन होटलों को वीआईपी के लिए पहले प्रवेश नियंत्रण दस्ते के रूप में दिल्ली पुलिस द्वारा संचालित किया जाएगा और पुलिस उपायुक्त स्तर का एक अधिकारी संचालन की निगरानी करेगा।