ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा कराने को जेईई एपेक्स बोर्ड (जेएबी) का गठन किया गया है। इसी बोर्ड को जेईई मेन की परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसका अध्यक्ष बीएचयू के कुलपति प्रो. एसके जैन को बनाया गया है।
इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईआईटी लखनऊ, आईआईटी मद्रास, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी सुरतकल, आईआईआईटी हैदराबाद, आईआईटीएम ग्वालियर से निदेशक, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेजों, सीबीएसई के अध्यक्ष, एनआईसी, एनटीए और सी- डैक के महानिदेशक व एमओई के अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव (टीई) को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार जेएबी के पास एक स्थायी सचिवालय होगा, जो एनटीए द्वारा दिया जाएगा। जेएबी को जेईई इंटरफेस ग्रुप द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी।