ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भारत के जी20 सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब इटली चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) से हटने की योजना बना रहा है। इटली का मानना है कि उसे इस चीनी प्रोजक्ट से अपेक्षित परिणाम नहीं मिला।
मेलोनी ने चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान अपने देश में निवेश और व्यापार करने के लिए ‘निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल’ देने की बात कही।
इस मुलाकात के मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं, क्योंकि इटली ने खुलकर घोषणा की है कि वह चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट से बाहर निकलना चाहता है। इटली ने कहा कि चीन की अरबों डॉलर की बुनियादी ढांचा परियोजना से उसे कोई लाभ नहीं हुआ है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि ली कियांग इटली की पीएम को मनाने के लिए उनके पास गए थे। ली कियांग ने ग्रुप ऑफ 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की। ली ने कहा, बहुध्रुवीय दुनिया में वैश्विक विकास के दो प्रमुख इंजन के रूप में चीन और यूरोप को एक साथ आना चाहिए।