ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 21 महीनों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। 22 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में फिर से बड़ी उछाल देखने को मिली है। ये 4.471 अरब डॉलर की उछाल के साथ 620.441 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है। इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 615.97 अरब डॉलर था। कैलेंडर वर्ष 2023 में आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 58 अरब डॉलर जोड़े।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक ये लगातार छठा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में भी बड़ी उछाल आई है। 4.698 अरब डॉलर की उछाल के साथ एफसीए 549.747 अरब डॉलर रहा है। अगर पिछले साल यानी वर्ष 2022 की बात करें तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कुल मिलाकर 71 अरब डॉलर घट गया था।