ब्लिट्ज ब्यूरो
न्यूयॉर्क। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भारतीय-अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव और 14 अन्य युवा लीडर्स को अपने समुदायों में बदलाव का नेतृत्व करने और एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 17 वर्षीय गीतांजलि राव को देश की पीढ़ियों से मजबूत बनाने में युवा महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देने के लिए व्हाइट हाउस में पहले “गर्ल्स लीडिंग चेंज” समारोह में सम्मानित किया गया। व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति में जिल बाइडन के हवाले से कहा गया कि “गर्ल्स लीडिंग चेंज” के इस असाधारण समूह का जश्न मनाना मेरे लिए सम्मान की बात है। जिल बाइडन ने कहा कि ये युवा महिलाएं पृथ्वी की रक्षा और संरक्षण कर रही हैं, मन बदलने वाली कहानियां लिख रही हैं और साझा कर रही हैं और अपने दर्द को उद्देश्य में बदल रही हैं। साथ में वे देश भर के युवाओं की क्षमता का प्रतिनिधित्व करती हैं। अन्य लोग उनके नवाचार, ताकत और आशा की शक्ति से सीख सकते हैं। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राव वैज्ञानिक व आविष्कारक हैं जिन्हें ईपीए राष्ट्रपति पुरस्कार व डिस्कवरी एजुकेशन/3एम द्वारा अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार दिलाया।
वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
दिल्ली में 69वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।