ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जून का महीना बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इस महीने आईबीपीएस से लेकर एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों में वेकेंसी निकली हुई हैं। अगर आप इनमें आवेदन करने से चूक गए तो बाद में काफी पछताएंगे क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख इसी महीने में खत्म हो रही है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईपीबीएस) ने आरआरबी पीओ के 3499 पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें ऑफिसर स्केल I, ट्रेनी मैनेजर स्केल II और ऑफिसर स्केल III के पद शामिल हैं। अभ्यर्थी इन पदों पर 27 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मल्टीपर्पज ऑफिसर असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर की इस भर्ती में उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।