ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय में ऑफिसर की नौकरी का बेहतरीन मौका है। मंत्रालय ने जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांडेंट) के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है।
आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड और या निकटतम अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और ओरल कम प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू और पर्सनल टेस्ट 50 अंकों का होता है।