ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। इसके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के पदों पर वेकेंसी निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उम्मीदवार 8 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कई पदों पर नियुक्ति की जाने वाली है।
आयुसीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही एक्टिव स्पोर्ट्स फेज समाप्त होने के 5 वर्षों के भीतर ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त कर ली हो।
चयन होने पर सैलरी
जिस उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 64440 रुपये भुगतान किया जाएगा।
फॉर्म भरने के लिए शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 590 रुपये। एसटी/एससी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 118 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और अपना विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाक के जरिए जनरल मैनेजर, एचआरएम, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम विभाग, प्रधान कार्यालय, लोकमंगल, 1501, शिवाजीनगर, पुणे 411005 को भेजना होगा।