ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आज की तेजी से भागती दुनिया में बैंक या एटीएम जाने के लिए समय निकालना एक परेशानी हो सकती है। खासकर तब जब आपको कैश की तुरंत जरूरत हो। इस जरूरत को समझते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने सुविधाजनक सेवा शुरू की है। इसका नाम है ऑनलाइन आधार एटीएम सर्विस। इसे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के जरिये दिया जा रहा है। इसके तहत अब आप अपने घर से बाहर निकले बिना आसानी से कैश हासिल कर सकते हैं। इसमें स्थानीय डाकिया घर पर कैश पहुंचाता है।
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम क्या है?
एईपीएस क्रांतिकारी पेमेंट सिस्टम है। यह सिस्टम आपको बुनियादी ट्रांजेक्शन की खातिर आधार लिंक्ड बैंक खाते तक पहुंचने के लिए आधार नंबर और बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है। इसका मतलब है कि आप किसी बैंक शाखा या एटीएम पर खुद जाए बिना कैश विदड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी और बहुत कुछ कर सकते हैं।
किसी भी बैंक ग्राहक के लिए इन सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) एक माइक्रोएटीएम से लैस बैंक एजेंट के रूप में कार्य करते हैं। बीसी सर्विस सभी के लिए बैंकिंग को सुलभ बनाने में अहम है। यह बात खासतौर से दूरदराज के क्षेत्रों में लागू होती है।
-नकद निकासी
– बैलेंस इंक्वायरी
– मिनी स्टेटमेंट
– आधार से आधार फंड ट्रांसफर
एईपीएस फंक्शनैलिटी के लिए क्या जरूरी
एईपीएस का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को किसी सहभागी बैंक में खाता रखना होगा। उनका आधार उनके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो। उनके बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करके लेनदेन को प्रमाणित किया जा सके। प्रति एईपीएस पर अधिकतम लेनदेन सीमा 10,000 रुपये तय की गई है।