ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गौतमबुद्ध नगर के सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने चार करोड़वां पौधा लगाया। अमित शाह ने सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन किया। उनके दौरे के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी दिनभर तैयारियां में जुटे रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। तीन साल पहले हमने तय किया था कि दिसंबर 2023 से पहले हम पांच करोड़ वृक्ष लगाएंगे और वृक्ष बनने तक इनका ख्याल रखेंगे। जिस समय 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, उस समय लोग कहते थे कि कैसे पूरा होगा, लेकिन आज मुझे भरोसा हो गया है कि हम बहुत जल्द लक्ष्य पूरा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सशस्त्र सुरक्षा बल ने कोरोना काल से लेकर देश की जनता के हर संकट में साथ दिया।
तारापोर ने दिया सर्वोच्च बलिदान
उन्होंने कहा कि आज परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल एबी तारापोर का जन्मदिन है। शहीद तारापोर ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-अभी अंडमान निकोबार में स्थित एक द्वीप को शहीद तारापोर का नाम देकर उनको सदा लोगों की स्मृति में जीवित रखने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान 12 जुलाई, 2020 को गृह मंत्री शाह ने शुरू किया था। उनके नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने वर्ष 2020 से 2022 में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए। इस वर्ष सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण की संख्या पांच करोड़ हो जाएगी।



















