ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। 11 जुलाई 2006 का दिन इतिहास के पन्नों में ब्लैक डे के तौर पर दर्ज है। उस दिन मुंबई की लोकल ट्रेनों में एक नहीं, 7 ब्लास्ट हुए थे। धमाकों ने मुंबई को हिलाकर रख दिया था। 189 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 824 लोग घायल हो गए थे। 17 साल पुराने केस की फाइल बॉम्बे हाईकोर्ट में फिर खुलेगी और याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। विशेष लोक अभियोजक राजा ठाकरे ने कहा कि वह अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मामले की शुरुआती बहस करेंगे।
पिछली कुछ सुनवाइयों में अभियोजन पक्ष ने या तो विशेष लोक अभियोजक राजा ठाकरे को नियुक्त नहीं किया था या कोर्ट में यह तय नहीं हुआ था कि शुरुआती दलीलें कौन देगा। उधर, दोषियों में से एक का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील युग मोहित चौधरी ने दावा किया था कि अभियोजन पक्ष ने मामले की शुरुआत की थी। दूसरी ओर ठाकरे ने तर्क दिया कि दोषियों द्वारा दायर की गई कई अपीलों के कारण बहस शुरू करना अधिक सुविधाजनक होगा।