ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गूगल ने 1 मार्च 2024 से भारत की 10 कंपनियों के लोकप्रिय एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था, जिसके बाद भारत सरकार ने मामले का संज्ञान लिया और प्ले स्टोर पर ये एप्स वापस लौटा दिए गए।
गूगल ने फीस नहीं भरने के मामले को गंभीरता से लेते हुए 10 एप्स को रिमूव करने का फैसला किया था। अब इस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने दो टूक कहा कि एप स्टोर से इन एप्स को हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल सर्विस फी पेमेंट को लेकर गूगल ने इन एप्स को हटाने के लिए कहा था। इसमें ज्यादातर मैट्रिमोनी एप थीं।
डेवलपर्स का कहना है कि गूगल के प्ले स्टोर से एप्स हटाने से वापस लौटाने तक उन लोगों के कारोबार को 40 फीसदी तक नुकसान हुआ है।
पीपल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर से एप्स हटाए जाने के बाद बिजनेस 30-40 फीसदी कम हो गया है। मैचमेकिंग एप ट्रूलीमैडली के सीईओ स्नेहिल खानोर का कहना है कि गूगल के इस कदम के बाद उनके बिजनेस पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस दिन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया, उसके पहले दिन ट्रूलीमैडली के कारोबार पर 20-25 फीसदी असर पड़ा है।



















