ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनएचपीसी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को लेकर आई एक पॉजिटिव खबर की वजह से आई। बता दें कि एनएचपीसी और एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ईएनजीआईई ने 200 मेगावाट की 2 सोलर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ पीपीए पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।
क्या कहा एनएचपीसी ने
खावड़ा में गुजरात राज्य विद्युत निगम के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 200 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के लिए जीयूवीएनएल के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना की अनुमानित वित्तीय लागत 846.66 करोड़ रुपये होगी। परियोजना के 15 महीने में पूरा होने का अनुमान है। ईएनजीआईई के लिए यह गुजरात में चौथी सौर परियोजना होगी। उसने 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि एनएचपीसी ने हाल ही में कहा है कि उसके संयुक्त उद्यम नेशनल हाई पावर टेस्ट लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीटीएल) के निदेशक मंडल ने 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनएचपीसी के शेयर 2.13 प्रतिशत बढ़कर 100.70 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 102 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया।