ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई । मुंबई से कोंकण रीजन में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे ने कोंकण के लिए कुल सात विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 21 जुलाई सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। रेलवे प्रशासन ने कोंकण जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी व्यवस्था
करते हुए यह फैसला लिया है। रेलवे के इस कदम से गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये हैं सात स्पेशल ट्रेनें
– मुंबई सीएसएमटी-सावंतवाड़ी डेली स्पेशल (36 राउंड)
– मुंबई सीएसएमटी – रत्नागिरी डेली स्पेशल (कुल 36 राउंड)
– एलटीटी-कुडाल डेली स्पेशल (36 राउंड)
– मुंबई से स्पेशल एलटीटी-सावंतवाड़ी डेली स्पेशल (36 राउंड)
– दिवा चिपलून मेमू स्पेशल (कुल 36 फेरे)
– एलटीटी- कुडाल स्पेशल (16 राउंड)
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से एलटीटी कुदाल स्पेशल (6 सेवाएं)
– बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा विशालगढ़ किले के विध्वंस मामले की सुनवाई।