नई दिल्ली। जी-20 के सदस्य देशों के प्रमुख कारोबारी दिग्गजों का तीन-दिवसीय बी-20 सम्मेलन 25 अगस्त से शुरू होगा जिसमें भारत अपनी वृद्धि गाथा को प्रदर्शित करेगा।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी 27 अगस्त को इस सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करने की संभावना है। बिजनेस-20 (बी-20) वैश्विक कारोबारी दिग्गजों के साथ जी-20 के विमर्श का आधिकारिक मंच है। वर्ष 2010 में स्थापित यह मंच जी-20 में सक्रिय विभिन्न समूहों का कंपनियों एवं कारोबारी संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करता है।
जी-20 समूह की अध्यक्षता करने वाला मेजबान देश एक अहम कारोबारी हस्ती को बी-20 चेयर नियुक्त करता है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मौजूदा अध्यक्ष भारत ने यह दायित्व सौंपा है। डीपीआईआईटी सचिव ने कहा, ‘भारत में बी-20 सम्मेलन होने से हमें दुनिया भर के कारोबारी दिग्गजों के समक्ष अपनी वृद्धि की कहानी प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।’
इस दौरान जी-20 सम्मेलन के लिए बी-20 के सुझावों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
बी-20 सम्मेलन में एडोब सिस्टम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांतनु नारायण, मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मिबाख और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा के अलावा सिटी बैंक, एचएसबीसी, बीपी एवं टेमासेक के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे। कई भारतीय कंपनियों का भी शीर्ष नेतृत्व इस सम्मेलन में शिरकत करेगा