ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार की राजधानी पटना में 22 और 23 जून को जी-20 के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग में लेबर से संबंधित हर तरह के मुद्दों पर बात होगी। इसके अलावा, कृषि, शिक्षा, रोजगार, ऊर्जा, स्वास्थ्य, व्यापार, पर्यटन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विकास और भ्रष्टाचार के खात्मे जैसे मुद्दों पर डेलीगेट्स मंथन करेंगे। 20 जून से देश-विदेश के प्रतिनिधियों के पटना आने की संभावना है। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए शहर के टॉप होटलों में बुकिंग की गई है। बैठक के बाद प्रतिनिधि बिहार के दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे। साथ ही, बिहार म्यूजियम में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, जी-20 प्रतिनिधियों के लिए चार अस्पतालों में 50 बेड रिजर्व किये जाएंगे। बैठक में भारत सहित 20 देशों के लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक होगी। जी-20 की बैठक को लेकर हर विभाग ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम द्वारा पाटलीपुत्र अंचल, नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल को अपने वार्डों की सड़कों को चकाचक करने के निर्देश दिए गए हैं। 25 जून तक सभी प्रतिनिधि पटना में रहेंगे। इसके लिए पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, जयप्रभा मेदांता अस्पताल और रूबन अस्पताल में 50 बेड आरक्षित रहेंगे।