ब्लिट्ज ब्यूरो
साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना और देहरादून के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। साथ ही घोषणा की गई कि जल्द ही पिथौरागढ़, भटिंडा, पंतनगर, प्रयागराज और लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। फ्लाइट एस 9306 में पहले दिन हिंडन से लुधियाना के लिए कुल 12 यात्रियों ने यात्रा की जबकि शाम को हिंडन से देहरादून के लिए कुल 11 यात्रियों ने उड़ान भरी ।