ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। यूरिया समेत अन्य उर्वरकों के मूल्य में खरीफ मौसम में भी वृद्धि नहीं होगी। केंद्र ने खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिछले वर्ष के मूल्य पर ही इस साल भी उर्वरक बेचने का निर्णय लिया है, किसानों को मिलने वाली उर्वरक सब्सिडी को बरकरार रखा है।
कैबिनेट की बैठक में खाद सब्सिडी के रूप में 24 हजार 420 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से किसानों को रियायती एवं किफायती मूल्य पर उर्वरक पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक मिलते रहेंगे। डीएपी का 50 किलो का एक बैग 1,350 रुपये, एनपीके का बैग 1,470 रुपये एवं एमओपी का बैग 1,677 रुपये में मिलता है।