ब्लिट्ज ब्यूरो
हैप्पीनेस रैंकिंग व पुरस्कारों पर एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी जी सीतारमण के साथ विचार मंथन करते वाईओएल हैप्पीनेस प्रोग्राम के संस्थापक योगी कोचर। रैंकिंग व पुरस्कारों को एआईसीटीई के तत्वावधान में वाईओएल(यॉर वन लाइफ एप) टीम द्वारा तैयार किया गया है। देश भर के दस हजार से अधिक उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों को संदेश भेजकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कोचर ने यह भी कहा कि की हैप्पीनेस प्रोग्राम का विस्तार किया जाना जरूरी है।