ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में 2018 के दौरान कुल कार बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 23.28 प्रतिशत थी जो पांच साल में बढ़कर आधी हो गई है। इस साल अक्टूबर तक बिकी 24.6 लाख कारों में 48.7 प्रतिशत एसयूवी सेगमेंट के मॉडल रहे। अकेले अक्टूबर में बिकी 1,98,534 कारों में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी की रही। 5 साल में एसयूवी का शेयर जहां 25 बढ़ा, वहीं हैचबैक का 16 प्रतिशत घटा है।
एसयूवी सेगमेंट में मारुति, महिंद्रा का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा घटा, टाटा का 8 फीसदी और ह्युंडई का 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है।
कारों की बिक्री की स्थिति
47.23 प्रतिशत-एसयूवी
31.27प्रतिशत-हैचबैक
11.69 प्रतिशत-एमपीवी
47.23 प्रतिशत-एसयूवी
31.27प्रतिशत-हैचबैक
11.69 प्रतिशत-एमपीवी