ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके ग्राहक अपने वारिस (नॉमिनी) को नामित करें, जिससे बिना दावे वाली जमा की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। सीतारमण ने यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में कहा, ‘‘ मैं चाहती हूं कि बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (सहित) म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार… हर कोई यह ध्यान रखे कि जब कोई अपने (ग्राहक के) पैसे का लेनदेन करता है, तो संगठनों को भविष्य के बारे में सोचना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे (ग्राहक) अपने वारिस को नामित करें, उनका नाम और पता दें।’’
सिलेंडर फटने से हुई मौत पर कंपनी देगी 15 लाख रुपए
टर नोएडा । इस बात का फैसला हो गया है कि रसोई गैस का सिलेंडर फटने की वजह से अगर कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी पेट्रोलियम कंपनी की है। ग्रेटर नोएडा में बीते 2 जुलाई 2013 को एक हादसा हुआ था। उसे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में याचिका दाखिल की जिसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग ने पीड़ित के पक्ष में फैसला सुनाया। उपभोक्ता आयोग ने आदेश दिया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और बीमा कंपनी द्वारा पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपए देने होंगे।