ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई समेत विभिन्न हवाई मार्गों पर किराया घटा है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर किए गए विश्लेषण में यह जानकारी मिली है। हाल के वर्षों में कुछ विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये में भारी उछाल आया था। यह बदलाव मुख्य रूप से गो फर्स्ट का परिचालन निलंबित होने के बाद आया। डीजीसीए की यातायात निगरानी इकाई के आंकड़ों के अनुसार 10 मार्गों में से दिल्ली-मुंबई मार्ग पर औसत हवाई किराये में 6 जून की तुलना में 29 जून को 74 प्रतिशत तक गिरावट आई है। इस दौरान दिल्ली-पुणे मार्ग पर हवाई किराये में 70 प्रतिशत, दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर 72 प्रतिशत और दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर 36 प्रतिशत गिरावट हुई है।
हालांकि इस दौरान कुछ मार्गों पर किराये में बढ़ोतरी भी हुई। मुंबई-दिल्ली और पुणे-दिल्ली मार्गों पर औसत किराया क्रमश: 23 प्रतिशत और 17 प्रतिशत बढ़ा है। इसी महीने कई मार्गों पर हवाई किराया बढ़ गया था, जिसके बाद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों से उचित कीमत सुनिश्चित करने के लिए प्रणाली स्थापित करने को कहा था। भारत में जेट एयरवेज समेत कुछ एयर लाइन कंपनियों के ग्राउंडेड होने से चुनिंदा प्लेयर्स बचे हैं। इनमें इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया शामिल हैं।
महिला सम्मान खाता अब बैंकों में भी खुलेगा
नई दिल्ली। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का खाता अब सरकारी और निजी बैंकों में खुलवाया जा सकेगा। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। अब तक केवल डाकघरों में ही यह सुविधा उपलब्ध थी। हालांकि, कुछ निजी बैंकों को ही खाता खोलने की अनुमति दी गई है। अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी बैंकों में महिलाएं यह खाता खुलवा सकेंगी। वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक में फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सरकार ने बैंकों के लिए कई शर्तें भी लागू की हैं। इसके तहत बैंकों के पास बचत योजना के संचालन के लिए अलग सॉफ्टवेयर होना चाहिए। उनकी सभी ब्रांचों में ऑनलाइन मोड के जरिए भी योजना का संचालन करने के लिए कहा गया है।
एसजीपीसी शुरू करेगी अपना यूट्यूब चैनल
चंडीगढ़। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने श्री हरमंदिर साहिब से पवित्र गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि पहले चरण में फेसबुक के जरिये प्रसारित किया जाएगा। एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एसजीपीसी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है जो 24 जुलाई तक शुरू कर दिया जाएगा। एसजीपीसी ने अपना टेक्निकल स्टूडियो तैयार करना भी शुरू कर दिया है, जहां से गुरबाणी के सीधे प्रसारण के अलावा एसजीपीसी की विभिन्न गतिविधियों को सिख संगत के साथ साझा किया जाएगा। चैनल के लिए बजट का निर्धारण पहले ही कर लिया गया था और गत छह माह से तैयारी चल रही थी। गुरबाणी प्रसारण का पीटीसी चैनल के साथ एसजीपीसी का कांट्रेक्ट 23 जुलाई को समाप्त हो रहा है।