नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने ‘मन की बात@100’ राष्ट्रीय कानक्लेव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 99 एपिसोड में जनता से संवाद किया लेकिन एक में भी उन्होंने राजनीति नहीं की। देश की शक्ति को संगठित करने का काम उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के जरिए किया। मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। सिक्क ा और डाक टिकट जारी करने के मौका मिला। उन्होंने कहा, आज हमारे नेता के लोकप्रिय कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने का शुभ अवसर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड रविवार 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। प्रसार भारती ने 100वें एपिसोड को खास महत्व देने के लिए कॉन्क्लेव का आयोजन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्मारक सिक्क ा और डाक टिकट जारी किए।
कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। गृह मंत्री ने कहा, मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है कि अनुराग भाई ने मुझे 100वें एपिसोड में आमंत्रित किया। 130 करोड़ की आबादी में छोटे-छोटे स्तर पर देश की तरक्क ीको अलग-अलग डायमेंशन में दिखाने के लिए 100 वें एपिसोड का आयोजन होगा।
गृह मंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी को चुना है, मैं आकाशवाणी का बहुत प्रशंसक रहा हूं। संवाद के माध्यम आने के बाद आकाशवाणी लोग भूल चुके थे। आकाशवाणी को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया। मैं मोदी जी का धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने आकाशवाणी को हर घर तक पहुंचाने का काम किया।
शाह बोले , पीएम ने आकाशवाणी को चुना जो भारत की जनता की आवाज है, 1971 में बांग्लादेश में भारत की विजय का कार्यक्रम मैंने आकाशवाणी पर ही सुना था। इंदिरा गांधी पराजित हुई ये भी आकाशवाणी पर ही सुना।
अमित शाह ने कहा, लोकतंत्र में मोदीजी के बड़े कांट्रीब्यूशन हैं। जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को राजनीति से दूर किया , सिर्फ परफार्मेंस ही मापदंड है, उससे लोकतंत्र को नई दिशा मिली। पद्म पुरस्कार में लोकतंत्र लाया गया, पहले सिफारिश के आधार पर पद्म पुरस्कार मिलते थे। आज छोटे से छोटे व्यक्ति को कांट्रीब्यूशन के आधार पर पद्म पुरस्कार मिलता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नरेन्द्र मोदी ने व्यवहार से कम्युनिकेशन स्किल का बखूबी इस्तेमाल किया। इतना परफेक्ट कम्युनिकेशन स्किल किसी नेता में नहीं। मंडेला का रेडियो संदेश हो या फिर चर्चिल का रेडियो संदेश इसमें कहीं न कहीं राजनीति थी लेकिन पीएम मोदी के 99 एपिसोड में कहीं राजनीति नहीं थी।