ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। कहते हैं अंहकार पतन की पहली सीढ़ी होता है। कुछ ऐसा ही अहंकार चैटजीपीटी टूल बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने दिखाया था। उन्होंने कहा था कि अगर भारत चैटजीपीटी जैसा टूल बनाता है, तो वो निश्चित तौर पर विफल होगा। सैम का जवाब देने के लिए मार्च में देशी एआई टूल ‘हनुमान’ लॉन्च होगा जो चैटजीपीटी से जोरदार टक्क र लेगा। चैटजीपीटी प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे चार्ज करता है, जबकि मुकेश अंबानी इसे सस्ती दर या फिर फ्री में उपलब्ध करा सकते हैं।
क्या है एआई मॉडल ‘हनुमान’
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग स्कूल के साझा प्रयास से एक देशी एआई मॉडल बनाया गया है। मुंबई में एक टेक्नोलॉजी सम्मेलन में ‘हनुमान’ एआई लैंग्वेज मॉडल को पेश किया गया।
क्यों है खास
यह एआई मॉडल 11 लोकल लैंग्वेज में काम कर सकता है। ‘हनुमान’ एआई गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजुकेशन और फाइनेंस जैसे सेक्टर के लिए डिजाइन किया गया है। अगर ये एआई मॉडल सफल होता है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में रिलायंस एक बड़ा प्लेयर बन जाएगा। एआई मॉडल ‘हनुमान’ भारतीय धर्म ग्रंथ से प्रेरित है। कई अन्य एआई मॉडल जैसे जियो ब्रेन पर भी रिलायंस काम कर रहा है।
क्या है एलएलएम
‘हनुमान’ एआई मॉडल स्पीच टू टेक्स्ट जैसी यूजर फ्रेंडली सर्विस ऑफर करेगा। यह एक बड़ा लैंग्वेज मॉडल या एलएलएम सिस्टम है जो बड़ी मात्रा में डेटा से सीखता हैं और नेचुरल साउंड रेस्पांस जनरेट करता है। ऐसे मॉडल जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करते हैं, जो एक नए तरह की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है।