ब्लिट्ज ब्यूरो
ऋषिकेश। दिल्ली से देहरादून के बीच ट्रैवल टाइम घटने वाला है, बस पहली जनवरी का इंतजार कीजिए। जो सफर 6 घंटे में पूरा होता था उसमें अब ढाई घंटे लगेंगे। दिल्ली से देहरादून को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे पर युद्ध गति से काम चल रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2024 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को खोल दिया जाएगा। हम अक्षरधाम से सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ने जा रहे हैं।
चार दिन के ऋषिकेश प्रवास पर आए गडकरी ने कहा, आने वाले समय में जितना समय हवाई यात्रा में लगता है, उतना ही समय सड़क मार्ग से लगेगा। गडकरी ने बताया कि मैं दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग से आया। यहां मैंने देखा कि हाईवे में अभी कुछ और काम करने की जरूरत है। अभी तक हुए काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ में रोपवे का काम भी शुरू हो गया है। इससे यात्रा और सुगम हो जाएगी।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के बारे में
- दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे अक्षरधाम से सीधे हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ेगा।
- यह एक्सप्रेस दिल्ली को बागपत, शामली और सहारनपुर से भी जोड़ेगा।
- दिल्ली से हरिद्वार जाना हो तो आपको इस एक्सप्रेस वे का उपयोग करने के बाद सिर्फ 2 घंटे ही लगेंगे।
- 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का दिल्ली-गाजियाबाद सेक्शन 12 लेन वाला रहेगा। बाकी एक्सप्रेस वे का हिस्सा 6 लेन का होगा। इसमें कम से कम 4 व्हीकल अंडरपास बनाए जाएंगे।
- दिल्ली से देहरादून हाईवे का पहला भाग अक्षरधाम और कुंडली-पलवल एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा। दूसरा सेक्शन ईस्टर्न पेरिफेरल जंक्शन को सहारनपुर से कनेक्ट करेगा।
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की मौजूदा स्थिति की बात करें तो अभी इसमें 40 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।