ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। इसके शेयरों की कीमतों में एक ही दिन में 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। इसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5000 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। एचएएल के शेयर 5674 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक का हाई है।
क्या बोल रहे ब्रोकरेज हाउस
बीएसई में कंपनी के शेयर 5073.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 17 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। ब्रोकरेज फर्म ट्रेंड बुल्स सिक्योरिटीज से जुड़े सच्चितानंद कहते हैं कि अगर स्टॉक 4530 रुपये के नीचे लुढ़क रहा है तो 4300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगा। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शॉर्ट टर्म के लिए 5500 रुपये तक जा सकता है।
1 साल में 159 प्रतिशत चढ़ा भाव
एचएएल के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 159 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 66.30 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, बीते एक महीने में यह स्टॉक 3.4 प्रतिशत टूट गया।
सरकार की कुल हिस्सेदारी 71.60 प्रतिशत
इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 71.60 प्रतिशत है। पब्लिक के पास 7.86 प्रतिशत है। एफआईआई के पास 11.68 प्रतिशत हिस्सा है।