ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी होगी। 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन के बाद की गई। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के लॉस एंजिलिस ओलंपिक के आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। थॉमस बाख ने कहा, हम आईसीसी के साथ काम करेंगे। हम किसी भी देश के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे। आईसीसी के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है।
1900 में ओलंपिक में था क्रिकेट : क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। थॉमस बाख ने कहा, मुक्के बाजी को लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल नहीं किया जा रहा है। आईओसी के पास कोई अंतरराष्ट्रीय महासंघ नहीं है जो ओलंपिक टूर्नामेंट में इसके आयोजन की जिम्मेदारी ले सके।
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली काफी चर्चा में हैं। कोहली की तारीफ एलए28 के खेल निदेशक निकोल कैंप्रियानी ने की। इटली के पूर्व ओलंपिक विजेता शूटर निकोल कैंप्रियानी ने आईओसी के समक्ष क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने के दौरान कोहली की लोकप्रियता का हवाला दिया। इतना ही नहीं, आईओसी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर के नाम से मशहूर) पर नए खेलों को शामिल करने पर जो पोस्ट किया है उसमें विराट कोहली की ही तस्वीर है। कैंप्रियानी ने कहा कि हम 250 करोड़ प्रशंसक रखने वाले दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। कैंप्रियानी ने कहा कि मेरे दोस्त विराट कोहली, दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। उनके सोशल मीडिया पर 34 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो ली ब्रॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी, टाइगर वुड्स जैसे खिलाड़ियों के कुल फॉलोअर्स से भी अधिक हैं।