ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ मार्च को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दो वर्षों में विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इससे संबंधित आंकड़े जारी किए। विदेशी मुद्रा भंडार में 14 जुलाई, 2023 को समाप्त सप्ताह के बाद से सबसे बड़ा उछाल आया है। इससे पहले 1 मार्च, 2024 को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 बिलियन डॉलर बढ़कर 625.63 बिलियन डॉलर हो गया।
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 8.12 अरब डॉलर बढ़कर 562.35 अरब डॉलर हो गईं ं। विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं के मूल्य में डॉलर की तुलना में हुई वृद्धि या कमी के प्रभावों का आकलन किया जाता है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 50.72 अरब डॉलर हो गया, जबकि एसडीआर इस दौरान 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया।