ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। यूपी नीट काउंसलिंग के जरिए राज्य की 9278 एमबीबीएस और 2270 बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा। राज्य के 64 कॉलेजों में ये एडमिशन होंगे। नीट कॉर्डिनेटर अवनि कमाल ने बताया है करीब 7 लाख स्टूडेंट्स आमतौर पर यूपी नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया राज्य के 20 सेटरों पर आयोजित होगी। नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट कई बार इनकार कर चुका है। राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी।