ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति पर बार काउंसिल ने सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के अंदाज शायराना नजर आए। उन्होंने दोनों जजों के स्वागत में फिल्म विजयपथ का गाना ‘देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो’ और वसीम बरेलवी का शेर ‘जमीं पर चांद कहां रोज-रोज उतरता है’सुनाया।
कॉलेजियम सिस्टम की सिफारिश के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट कलपति वेंकटरमन विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज प्रमोट किया गया है।
सीजेआई ने कहा कि सिफारिश के 72 घंटे के भीतर दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति से पता चलता है कि कॉलेजियम जीवंत, एक्टिव और अपने काम के लिए समर्पित है। हमने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के परामर्श के बाद ही नए जजों को चुना है। हमें सरकार का भी शुक्रिया करना चाहिए, जिसने इस प्रक्रिया में 72 घंटे से भी कम का समय लिया। मई में सीजेआई ने दोनों जजों को जज की शपथ दिलाई थी।