ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के दौरान चीन पहली बार हिंदुस्तान के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के आरोपों को चीन ने पश्चिमी देशों का एजेंडा बताया है। चीन के अनुसार भारत का फायदा लेने के लिए उस पर दबाव बनाने की यह अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की रणनीति है। यह उनके गठबंधनों के पाखंड को उजागर करती है, जिसमें कनाडा भी शामिल है।
चीन ने कहा, भारत और मोदी सरकार का विरोध करने वाले खालिस्तानियों को प्रश्रय दे रहा है कनाडा। चीन के ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने लिखा है कि भारत और कनाडा के बीच मुख्य विवाद कनाडा में सिख समुदाय के आसपास केंद्रित रहा है जिन्हें भारत खालिस्तानी कहता है और जो मोदी सरकार का विरोध करते हैं और सिख अधिकारों की वकालत करते है। इन्हें कनाडा में प्रश्रय मिल रहा है। अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन का पुनरुत्थान भारत और कनाडा के बीच विवाद का मुद्दा बन गया हैै। दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी ने भारत-कनाडा संबंधों को और खतरे में डाल दिया है। भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात का नहीं होना ही दोनों देशों के रिश्तों में खतरे का संकेत था।