ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (एमपीईएसबी) द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा यह बदलाव इसलिए लिया गया है क्योंकि अगस्त सितंबर में यूजीसी नेट और अन्य परीक्षाओं की तारीखें एक समान थीं यानि कि परीक्षाओं की तारीखें आपस में क्लैश कर रही थीं। इसकी वजह से कारण परीक्षा केंद्रों की सीमितता होने के कारण मण्डल ने यह निर्णय लिया है।
इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव हुआ –
1. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु परीक्षाएं अब 2 सितंबर से शुरू होंगी।
2. प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट अब 9 सितंबर से शुरू होंगे।
3. समूह 03- उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती की परीक्षाएं अब 19 सितंबर से शुरू होंगी।
पहले इन परीक्षा की तिथि क्या थीं-
1. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण की परीक्षाएं पहले 28 व 29 अगस्त, 2024 को आयोजित होनी थी।
2. प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट की परीक्षाएं पहले 4 व 5 सितंबर, 2024 को आयोजित होनी थी।
3. समूह 03- उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती की परीक्षाएं पहले 12 सितंबर, 2024 से शुरू होनी थीं।
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए बाकी सभी शर्तें पहले के समान ही रहेंगी।